तो आइए आज हम उन्हीं क्रिप्टोकरेंसीज की बात करेंगे जिनमें अगर 2021 में आप इन्वेस्ट करते हैं तो आपको आने वाले समय में बहुत अच्छे रिटर्न मिल सकते हैं
1. Ethereum Coin best For Investment in 2021
बिटकॉइन के बाद Ethereum सबसे अच्छी क्रिप्टो करेंसी हो सकती है इन्वेस्ट करने के लिए। पिछले 2 दिन में Ethereum की कीमत में बहुत बड़ा उछाल देखने को मिला है। जो Ethereum coin सिर्फ 60000 रुपये की कीमत का था, वह आज 90000 रुपए की कीमत का हो चुका है। जो कि एक बहुत बड़ा उछाल है। पर ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि अगर बिटकॉइन $100000 की कीमत को पार करेगा तो Ethereum भी इसी क्रम में आगे बढ़ेगा।
तो अगर अभी भी आप अपने इन्वेस्टमेंट पर अच्छे रिटर्न कमाना चाहते हैं तो आप Ethereum coin को खरीद कर स्टोर कर सकते हैं। एक बात का ध्यान रखें जितनी तेजी से क्रिप्टो करेंसी की कीमत ऊपर जाती है उसी तेजी से नीचे भी आती है तो जल्दबाजी में फैसला ना लें।
अगर आपने अभी कोई कॉइन खरीदा है और उसकी कीमत अचानक से गिर जाती है तो आप जल्दबाजी में उसे ना बेचे।
2. Litecoin Best for investment in 2021
इन्वेस्टमेंट के लिए दूसरे कॉइन के तौर पर मैं आपको Litecoin
खरीदने की सलाह देना चाहूंगा। क्योंकि Litecoin की कीमत भी अभी अंडररेटेड है और जिस क्रम में बिटकॉइन और एथेरियम की कीमतें बढ़ रही हैं Litecoin की कीमत भी उसी क्रम में आगे बढ़ सकती है। क्योंकि टॉप क्रिप्टो करेंसी में Litecoin को तीसरे नंबर पर रखा जाता है। तो अगर आप ज्यादा रुपए इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो Litecoin को भी चुन सकते हैं।
3. Binance Coin best for investment in 2021
इस समय जब मैं यह पोस्ट लिख रहा हूं, तब Binance Coin की कीमत 3200 Rs. के आसपास है जो कि इन्वेस्टमेंट के नजरिए से बहुत अच्छी है। क्योंकि अगर इसका पहला रिकॉर्ड आप देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि इस की डिमांड भी मार्केट में बहुत ज्यादा है।
और अगर ऊपर वाली तीनों करेंसी की कीमत आसमान को छू लेगी, तो Binance Coin भी पीछे नहीं रहेगी।इसमें भी आपका पैसा दोगुना या 3 गुना हो सकता है।और अगर इसकी डिमांड ऐसे ही चलती रही तो इस पर आपको बहुत अच्छे रिटर्न मिल सकते हैं।
4. Ripple coin best for investment in 2021
Ripple जिसे हम xrp भी कहते हैं। यूं तो इसे बिटकॉइन और Ethereum के बाद तीसरे नंबर पर रखा जाता है पर मैंने इसे पांचवें नंबर पर रखा है। क्योंकि अभी हाल ही में इसके बारे में कुछ समाचार सुनने में आए थे कि इसे क्रिप्टो करेंसी नहीं माना जा रहा है।
इसलिए इसकी कीमत 49Rs. प्रति कॉइन से गिरकर 18Rs. प्रति कॉइन रह गई हैं। अगर भविष्य में इसके बारे में कुछ सही समाचार मिले और इसके मालिक इसे एक क्रिप्टो करेंसी के रूप में प्रमाणित कर पाए तो इसकी कीमतें भी बहुत तेजी से बढ़ सकती हैं।
भारत में क्रिप्टो करेंसी बंद होने से पहले इसकी कीमत 60Rs. का आंकड़ा पार कर चुकी थी। तो अगर इस नजरिए से देखा जाए तो Ripple की 18Rs. कीमत बहुत अच्छी हो सकती है। इन्वेस्टमेंट के लिए। अगर आप रिस्क ले पाते हैं, तो यह रिस्क आपको बहुत अच्छे रिटर्न भी दे सकता है।
5. Steem coin best for investment in 2021
Steem coin वैसे तो यह क्रिप्टो करेंसी बहुत ही अंडररेटेड है। शायद आपको इसके बारे में पता भी नहीं होगा। अगर इसकी मौजूदा कीमत की बात करें तो 14Rs. प्रति कॉइन इसकी कीमत चल रही है। इसकी हाईएस्ट वैल्यू की बात करें तो यह भी $1 की कीमत को अचीव कर चुका है। लेकिन जैसे ही भारत में क्रिप्टो करेंसी बंद हुई थी तब इसकी कीमत बहुत नीचे गिर गई थी।
अगर आप अभी इस Steem coin को खरीदते हैं और अगर इसकी कीमतें फिर से बढ़ती हैं तो यह आपको बहुत अच्छे रिटर्न दे सकती है।
Bitcoin कैसे खरीदें?
दोस्तों मैंने आपको यह तो बता दिया कि यह करेंसी अगर आप खरीद लेते हैं तो आपको भविष्य बहुत अच्छे रिटर्न मिल सकते हैं। लेकिन अगर आपको यह पता ही नहीं है कि Bitcoin या और कोई सी भी क्रिप्टो करेंसी को खरीदते कैसे हैं तो आप क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्ट कैसे कर पाएंगे।
तो आपको यह भी जानना जरूरी है कि Bitcoin या और कोई भी क्रिप्टो करेंसी को कैसे खरीदते हैं खासकर भारत में। इसके लिए आप Coindcx पर अपना अकाउंट बना सकते हैं जिसका लिंक मैंने आपको नीचे दे रखा है। वहां आपको सिर्फ आधार कार्ड डालकर ही अकाउंट वेरीफाई कर देना है।उसके बाद आप मिनिमम 500Rs. में भी क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्ट कर सकते हैं।
निष्कर्ष:-
हमने आज की पोस्ट में देखा कि वह कौन-कौन सी क्रिप्टोकरंसी हैं जिनमें अगर आप 2021 में इन्वेस्ट करते हैं तो आपको भविष्य में उससे बहुत अच्छे रिटर्न मिल सकते हैं। जिनमें हमने Bitcoin, Ethereum, Litecoin, Ripple coin, और Steem coin के बारे में जाना।
उम्मीद करता हूं आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी। अगर आई है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें। हो सकता है वह भी आपकी तरह क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्ट करना चाहते हो। और हमें कमेंट में अपनी राय जरूर बताएं ताकि हम आपके लिए अपने ब्लॉग पर हेल्पफुल पोस्ट लाते रहे।
No comments:
Post a comment