how to earn money from youtube | Youtube se paise kamane ke 10 Tarike
YouTube से पैसे कमाने के 10 तरीके जो मैंने इस पोस्ट में बताए हैं, उनके अलावा और भी बहुत से तरीके हैं। जैसे कि जब मैंने यूट्यूब से एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने की बात की तो उसमें मैने आपको 3 तरीकों के बारे में बताया। मतलब की एफिलिएट मार्केटिंग के 3 तरीके ऐसे ही दूसरे जो भी तरीके मैंने बताये हैं, उन सब को भी अलग अलग तरीके से इस्तेमाल करके नए तरीके बनाये जा सकते हैं। तो इस तरह से आप यूट्यूब से बहुत से तरीकों को इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते हैं।
Youtube से पैसे कमाने के पहले पांच तरीके आपको इस वीडियो में बताये गए हैं और बाकी के पांच तरीके आपको नीचे पढ़ने को मिल जाएंगे। तो अगर आप यूट्यूब की वीडियो देखकर आये हैं, तो बाकी के तरीकों के बारे में जानने के लिए नीचे पोस्ट पढ़ें।
How to earn money from youtube | Youtube se paise kamane ke 10 Tarike
6. Youtube पर mnc से पैसे कमाओ
अगर आप नहीं जानते की Mnc क्या होता है, तो में आपको बता दूँ ये भी एडसेंस की तरह ही आपके यूट्यूब चैनल के लिए एड्स देता है। और इसका फायदा ये है की इसके लिए आपके चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर हो या न हों इससे कोई फर्क नहीं पढता। आप बिलकुल नए यूट्यूब चैनल पर भी Mnc के एड्स चलकर यूट्यूब से पैसे कमा सकते हैं। लेकिन दोस्तों कुछ mnc ऐसे शर्ते रखते हैं की एक बार आपने अपने यूट्यूब चैनल पर उनके एड्स लगा दिए फिर कभी भी आप एडसेंस के एड्स नहीं लगा सकते हो।
7. Youtube से webinar करके पैसे कमाओ
आप में से कितने लोग जानते हैं, की वेबिनार क्या होता है। अगर नहीं जानते तो में आपको बता दूं, की जैसे offline इवेंट होते हैं, सेमिनार होते हैं, वैसे ही ऑनलाइन लाइव सेमिनार किये जाते हैं, और इन्हीं को वेबिनार वोला जाता है। अब बात आती है, की इनसे पैसे कैसे कमाए जाते हैं। तो में आपको बता दूँ, जैसे हम offline इवेंट के लिए टिकेट लेते हैं, वैसे ही ऑनलाइन इवेंट के टिकेट भी बेचे जाते हैं।
8. Event organise करके यूट्यूब से पैसे कमाओ
जैसे वेबिनार की बात की वैसे ही आप offline इवेंट ऑर्गनाइज कर सकते हैं, और यूट्यूब के माध्यम से आप टिकेट बेच सकते हैं। लेकिन इवेंट में लोग तभी आएंगे जब आप कुछ ऐसा सिखा रहे हों, जो उनकी लाइफ में कुछ बदलाब लेकर आये।
आपने कुछ बड़े मार्केटर का नाम तो सुना होगा, जो अपने offline इवेंट के एक टिकेट की कीमत लाखों रुपये रखते हैं, और अपनी यूट्यूब की ऑडियंस की बजह से ही वो आज इतना कर पाते हैं।
9. खुद के private lable प्रोडक्ट यूट्यूब पर बेच कर यूट्यूब से पैसे कमाओ
अगर आपका यूट्यूब चैनल फैशन के बारे में है, तब तो ये आपके लिए ये तरीका राम बाण होगा। आप अपने चैनल के टॉपिक से संबंधित प्रोडक्ट बेच सकते हैं। आज कल बहुत सी कंपनी प्राइवेट लेबलिंग की सुविधा देती हैं। मतलब की प्रोडक्ट वो ही बनायेगी, लेकिन उस पर ब्रांडिंग आपकी होगी। इस में इन्वेस्टमेन्ट लगेगा, क्योंकि इस से होने वाली कमाई भी बहुत ज्यादा है।
इसके बारे में किसी दिन डिटेल्स में किसी और पोस्ट में बात करेंगे, फिलहाल ये भी एक तरीका है, यूट्यूब से पैसे कमाने का।
10. अपनी website पर ट्रेफिक भेज कर youtube से पैसे कमाओ।
Youtube से अगर आप जल्दी से जल्दी पैसे कमाना चाहते हैं, तो ये तरीका आप जरूर इस्तेमाल कीजिये। ये सबसे बेस्ट और सस्ता तरीका है। आप यूट्यूब चैनल से संबंधित एक ब्लॉग बनाइये और उस पर गूगल एडसेंस और एफिलिएट का इस्तेमाल कीजिये।
और Youtube के ट्रैफिक को अपने ब्लॉग पर भेजिए। जैसा कि मैंने इस वीडियो में किया। लेकिन आप अपने कस्टमर को ज्यादा से ज्यादा जानकारी दीजिये ताकि उसे आपके ब्लॉग पर आने पर ये ना लगे कि उसने अपना समय बर्बाद किया।
जैसे आप मेरे इस पोस्ट से अंदाज़ लगा सकते हैं, मैने यूट्यूब से पैसे कमाने के 10 तरीके बताए, जिनमे से 5 मैंने यूट्यूब वीडियो में बताए और बाकी यहां, मतलब ऑडियंस को वैल्यू दोनों जगह मिली और मुझे मेरे ब्लॉग पर ट्रैफिक भी मिल गया।
अगर आपको नहीं पता कम पैसों में ब्लॉगिंग कैसे सुरु करें, तो मेरे चैनल पर ब्लॉगर से संबंधित पूरी प्लेलिस्ट है, जाइये और आज से ही अपना ब्लॉग बनाइये।
निष्कर्ष:-
तो दोस्तों में उम्मीद करता हूँ आपको ये पोस्ट पसंद आयी होगी और आज से आप भी youtube से एडसेंस के अलाबा और माधयम का इस्तेमाल करके पैसे कमाओगे। अगर मन में कोई प्रश्न हो तो हमे कमेंट में जरूर बता देना। और हाँ इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया अकाउंट में शेयर कर देना। बाकी आप हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।
0 Comments