ऑनलाइन डेटा एंट्री जॉब को अगर आप गूगल में सर्च करोगे, तो आपको हज़ारों वेबसाइट ये दावा करते मिल जाएंगी की हम आपको घर बैठे डेटा एंट्री जॉब देंगे। लेकिन आपको जॉब करने से पहले रजिस्ट्रशन फीस देनी होगी। और ऐसे ही रोज़ हज़ारों लाखों लोगों को लूटा जाता है।
आज की पोस्ट में मैं आपको एक सही तरीका बताऊंगा जिसकी मदद से आप घर बैठे डाटा एंट्री जॉब के अलावा भी और बहुत से ट्रस्टेड जॉब्स ढूंढ पाओगे।
Online data entry job kaise kare step by step Tutorial
दोस्तों मैंने इस तरीके को बताने के लिए वीडियो भी बनाई है ताकि आप सही से इस प्रोसेस को समझ सकें। वही वीडियो मैं इस पोस्ट में लिंक कर रहा हूँ। तो अगर आप वीडियो देख कर सीखना चाहते हैं, तो वीडियो देख सकते हैं। और अगर पढ़ना चाहते हैं, तो पूरी पोस्ट को को पढ़ कर भी सीख सकते हैं।
आईये वीडियो देख कर सीखें की डाटा एंट्री जॉब कैसे करें:-
1. सबसे पहले डाटा एंट्री आउटसोर्स कंपनी सर्च करें
अगर आप डाटा एंट्री जॉब्स के अलावा भी कोई जॉब ढूंढ रहे हैं, तब भी ये तरीका आपके काफी काम आ सकता है ? आपको Clutch पर जाना है।
अब आपके मन में ये आया होगा कि इस पर आपको डेटा एंट्री जॉब्स मिल जायेगीं पर मेरे दोस्त पिक्चर अभी बाकी है। Clutch कोई डेटा एंट्री जॉब देने वाली कंपनी नहीं है। ये एक B2B कंपनी रिव्यू वेबसाइट है, जिस पर आपको दुनिया में हर क्षेत्र की टॉप कम्पनी के नाम, कॉन्टेक्ट डिटेल्स और बाकी डिटेल मिलती हैं।
तो अब आते हैं काम की बात पर आपको इस वेबसाइट पर जाकर उस इंडस्ट्री की कम्पनी ढूंढनी हैं, जिसमे आपको जॉब्स चाहिए। अगर आपको केटेगरी में वो नहीं मिल रहा जो आपको चाहिए, तो आप सर्च बॉक्स में अपनी क्वेरी सर्च कर सकते हैं। जैसे कि हम डेटा एंट्री आउटसोर्स कम्पनी को ढूंढने के लिए Clutch पर डेटा एंट्री सर्च करेंगे।
2. अब डेटा एंट्री आउटसोर्स करने वाली कम्पनी वेबसाइट पर विजिट करें।
चलिए अब आपके सामने डेटा एंट्री आउटसोर्सिंग कंपनी की लिस्ट है, अब आप एक एक करके हर कम्पनी की वेबसाइट को विजिट कीजिये। वेबसाइट का लिंक आपको हर कम्पनी के नाम के आगे मिल जाएगा।
______________________________________________________________
इसे भी पढ़ सकते हैं:- Lockdown me paise kaise kamayen
________________________________________________
3. कम्पनी के ऑफिसियल वेबसाइट पर कैरियर या जॉब्स ढूंढे।
अब आप ऑफिसियल वेबसाइट पर आ चुके हैं, ज्यादातर कंपनी अपनी वेबसाइट पर सबसे नीचे या सबसे उपर मेनू में कैरियर, जॉब्स या वर्क विद अस का लिंक देती हैं। आपको इन्हीं लिंक को ढूंढना है, और उन पर क्लिक करना है, हर एक वेबसाइट पर शायद आपको ये लिंक न मिले, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि कोशिश छोड़ दी जाए। आपको हर एक वेबसाइट को चेक करना है।
4. आपको जॉब्स के लिए अप्लाई करना है।
और अब लास्ट स्टेप जैसे ही आप कंपनी के जॉब्स वाले पेज पर पहुंच जाएं। आप अपनी योग्यता के हिसाब से जो जॉब करना चाहतें हैं, और अगर वो उपलब्ध है, तो आप उसके लिए अप्लाई कीजिये। डेटा एंट्री ऑपरेटर की जगह कई बार आपको डेटा एनालिस्ट या डेटा रिसर्चर की जॉब्स भी दिखेंगी, इसलिए पूरी डिटेल को आराम से पढ़ो और जब आपको लगे के ये जॉब आपके लिए है, तभी अप्लाई कीजिये।
निष्कर्ष:-
उम्मीद करता हूँ, डेटा एंट्री की जॉब्स वाली ये पोस्ट आपको हेल्प करेगी आपकी नई ऑनलाइन जॉब्स ढूंढने के लिए। अगर आपको इस पोस्ट से संबंधित को प्रश्न हो, या आप हमारे इस ब्लॉग पर कोई चेंज करने के लिए अपना सुझाव देना चाहते हैं, तो कृपया कमेंट बॉक्स में हमे जरूर बताएं। और इस पोस्ट को दोस्तों के साथ शेयर करे अपने सोशल मीडिया एकाउंट में भी इस पोस्ट को शेयर करें, ताकि फिर कोई ऑनलाइन डेटा एंट्री को जॉब्स के चक्कर मे बेवकूफ न बने और एक अच्छी जॉब ढूंढ पाए।
No comments:
Post a comment